ठेकेदार के द्वारा रेलपथ नवीनीकर ण , गेजबदली , डबलिंग , पुल मरम्मत आदि के लिए बहुत सारे मजदूर और मशीनरी लगाई जाती है इसको देखते हुए आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम रेलगाड़ी के आवागमन और कार्य दल के लिए करने चाहिए
निम्नलिखित उपाय कम से कम उपयोग में लाने चाहिए : -
(i) ठेकेदार के द्वारा बिना रेलवे के सुपरवाइजर की उपस्थिति के कार्य शुरू नही करना चाहिए और ठेकेदार के सुपरवाइजर की उपस्थिति कार्य के दौरान जरूरी है
(ii) यदि कार्यस्थल पर सड़क वाहन या मशीनरी , लाइन के किनारे लाने की आवश्यकता है तो उसे कार्यरत करते समय उल्लंघन सीमा के बाहर ही रखना चाहिए इस उपयोग के लिए उस जगह की जहाँ मशीन और / या सड़क वाहन चलाना चाहिए सड़क वाहन और / या मशीन घुमाने / उलटा करने में अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए ताकि वह रनिंग लाइन का उल्लंघन न कर सके साइट की दशा के अनुसार यदि आवश्यक हो और सहज हो तो बाड लगाना चाहिए
(iii) ट्रेन को सीटी सतर्कता आदेश दिया जायेगा और यदि आवश्यक हो तो उपयुक्त गति प्रतिबन्ध लगाया जायेगा जहां आवश्यक हो यदि आवश्यक हो ट्रेन की सुरक्षा के लिए उपयुक्त झंडी / फटाके वाला लगाया जायेगा
(iv) सुपरवाइजर व कर्मचारी को सुरक्षा नियम के बारे में समझाया जायेगा एक सक्षमता प्रमाण पत्र ठेकेदार के सुपरवाइजर को ए. डी. ई. एन. द्वारा दिया जायेगा यह प्रमाण पत्र केवल उसी कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकेगा
(V) बैलास्ट / रेल / स्लीपर / अन्य रेल पथ सामग्री को उतारते समय रेल पथ के समानांतर जगह को साफ़ कर दिया जाये और रनिंग लाइन से निर्दिष्ट ऊंचाई और दूरी पर इकट्ठा कर दिया जायेगा
(vi ) यदि आवश्यक हो तो इंजीनियर इंचार्ज के द्वारा कार्य स्थल पर विशिष्ट आदेश दिये जाने चाहिए
(vii) ट्रेन , यात्री और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए इंजीनियर इंचार्ज ठेकेदार द्वारा बतायी गयी कार्यविधि को स्वीकार्यता देगा और सुनिश्चित करेगा की यह विधि और सुपरवाइजर और वर्कमेन सुरक्षा दशा में भलीभांति परिचित है यदि कार्य के दौरान इनकी आवश्यकता होगी तो उसे उपयोग / अनुपालन करेगा कार्यस्थल पर एक रजिस्टर रहेगा और उस पर दोनों तो उसे उपयोग / अनुपालन करेगा कार्यस्थल पर एक रजिस्टर रहेगा और उस पर दोनों (रेलवे सुपरवाइजर उया इसके प्रतिनिधि और ठेकेदार के सुपरवाइजर ) हस्ताक्षर करेगे यह उस बात का प्रमाण रहेगा कि कार्य स्थल पर सुरक्षा सावधानी सुनिश्चित हो गई है
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.