P Way - चाबीदार (KEYMAN)
1. वरिष्ट एवं योग्यताधारी A3 मेडीकल पास ट्रेकमेन्टेनर को ही चाबीदार बनाया जाता है जो ट्रेक से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्यो मे निपुण होता है।
2. सेक्सन मे प्रोटेक्सन का पूरा सामान के साथ हमेशा डबल चाबीदार चलेंगे एवं समान्यतः चार किलो मीटर के सेक्सन मे दो चाबीदार निरीक्षण करेंगे।
3. किसी भी प्रकार से ट्रेक असामान्य दिखने पर इसकी तुरन्त सूचना युनिट इनचार्ज या SSE को देगें तथा स्वयं उसका प्रोटेक्सन करेगें।
4. चाबीदार, सेक्सन का
पूर्ण जवाब देह ट्रेकमेन्टेनर होता है जो इनचार्ज के बाद सबसे वरिष्ठ
ट्रेकमेन्टेनर होता है।
5. चाबीदारी, सेक्सन की पूरी जानकारी रोज SSE को देगा साथ ही किसी भी प्रकार के सामान, औज़ार /ट्रेक सम्बन्धी आवश्यक सामग्री की कमी होने पर तुरन्त SSE को बतायेंगा ।
चाबीदार के कर्तव्य
1.चाबिदर ट्रैक पर पैदल चलते हुए ट्रैक के त्रुटियों जैसे ढीली फिशबोल्ट स्विच, क्रासिंग के बंधन, SEJ, गर्डर और पुलिया ऊपर के बंधन, टूटे एवं जले हुए स्लीपर, टूटी हुई प्लेटे या टाईबार पर आवश्यकता अनुसार ध्यान देगा यदि वह पाता है की सुधार करने के बाद भी बंधन लगातार ढीले हो जाते है तो वह इसकी रिपोर्ट मेट रेल पथ पर्यवेक्षक और रेलपथ निरीक्षक को करेगा यदि खराबी चिंता जनक है तो नियमानुसार यदि आवश्यक हो तो इसकी सूचना तुरंत लाइन का संरक्षण करने वाली गेंग को देगा।
2. यु. एस. एफ. डी. कार्य द्वारा अवलोकन करने के लिए चिन्हित किये गए रेलों एवं वेल्डिंग पर वह विशेष ध्यान देगा।
3. वह किसी प्रकार के खतरे की अवस्था जैसे टूटी हुई रेल, टूटी हुई वेल्डिंग या गिट्टी का वह जाना, व्यापक मात्रा में फिटिंग्स की चोरी इत्यादि का अवलोकन करता है तो वह तुरंत नियमानुसार रेलपथ का संरक्षण करेगा और संभावित सभी कार्यवाही करेगा और इस बात की रिपोर्ट मेट, नजदीक के स्टेशन मास्टर एवं रेलपथ निरिक्षण को करेगा।
4. मानव रहित क्रासिंग पर वह चेक रेल और रनिंग लाइन को रुकावट रहित एवं फ्लैज वे क्लीरेंस बनाये रखेगा।
5. ऐसे रेलपथ जिसपर लचीले बंधक नहीं लगे है, चाभीवाला पुरे कार्य क्षेत्र पर समान्य तरीके से निरीक्षण करने और ढीले फिटिंग्स को कसने के अलावा प्रत्येक दिन एक लाइन पर दो टेलीग्राफ खम्भा के बीच की फिटिंग्स का समुचित ढंग से निरीक्षण करेगा उस विशेष दिन निरिक्षण के दौरान वह दो टेलीग्राफ के खम्भे के बीच में आने वा ले प्रत्येक बोल्ट को और फिटिंग्स को कसने का कार्य करेगा, गुम हो गई चाभी और अन्य फिटिंग्स को ढूढ़ेगा वह फिटिंग्स को सही तरीके से लगाने का कार्य सुनिश्चित करेगा
6. A. जहां चाबी वाले की बीट में पी. आर. सी. स्लीपर शामिल है - वहां चाबीवाले कप यह सुनिश्चित करना चाहिए की वह निरिक्षण एवं बंधनो को कसने के अपने सामान्य कर्तव्य के अलावा एक छोर स्व सुव्यवस्थित तरिके से 20 स्लीपर प्रतिदिन की दर से ई आर सी एवं इंसर्ट के छेदो की ग्रीसिंग करे।
B. जहां चबीवाला ले की बीट में पी. आर. सी. स्लीपर के साथ - साथ दूसरे प्रकार के स्लीपर भी शामिल है, खंड इंजीनियर रेलपथ को चाहिए की वीट के समानुपाती में चाबीवाले का रोस्टर बनाये।
7. चाबीवाला एक गेंगमेन की सहायता से रेल के छोरो का निरिक्षण फिशप्लेट लगे जोड़ो का स्नेहन रेलपथ निरिक्षण रेलपथ पर्यवेक्षक के निर्देशानुसार करेगा।
8. एल.
डब्लू आर / सी डब्लू आर वाले क्षेत्रो में चबीवाले की विशेष ड्यूटी एवं जिम्मेदारी
निम्न प्रकार है:
a. एस. ई जे का आवधिक पखवाड़े में एक बार तेल रोगन एवं स्नेहन एस ई जे एवं अन्य स्लीपरों की बंधन की जाँच एवं यदि आवश्यक हो तो उनके कसने का कार्य करे
b. गुम हो गये बंधनो की जगह दूसरे बंधन लगाना जिसके लिए रेलपथ को उठाने या खिसकाने की आवश्यकता नहीं है
c. यह सुनिश्चित करना कि जहां क्रीप एंकर स्थिरक लगाए गए है वे सभी सामान्य तरीके से स्लीपर के साथ सटे हो और यदि एंकर स्थिरिक में बड़े पैमाने पर विस्थापन हो तो इस बात को मेट, रेल पथ पर्यवेक्षक, रेलपथ निरीक्षण उपखण्ड रेलपथ निरीक्षण प्रभारी को रिपोर्ट करेगा
d. सन किंक्स ढीले या गुम हो गए बंधन पर नजर रखना जिसके कारण एल डब्लू आर, सी. डब्लू आर एवं एस ई जे में बकलिंग या अन्य किसी प्रकार की क्षति हो सकती है रेल पथ में किसी प्रकार के बकलिंग या क्षति को देखने के पश्चात वह रेलपथ की सुरक्षा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगा और उसके बारे में शीघ्र रेलपथ निरीक्षण, उपखण्ड रेल पथ निरीक्षण प्रभारी, स्टेशन मास्टर को रिपोर्ट करेगा लेकिन वह चाबीवाले का दैनिक निरिक्षण कार्य करता रहेगा
e. प्रातः काल में विशेष कर सर्दी के मौसम में टूट फुट का पता लगाना जो रेल/ वेल्डिंग फ्रेक्चर की स्थिति में हो सकती है वह इसको ठीक करने के लिए तुरंत कार्यवाही करेगा और यातायात की बहाली के लिए तुरंत मरम्मत का कार्य करेगा और इसकी सूचना वह रेलपथ निरीक्षण, उपखण्ड रेलपथ निरीक्षण प्रभारी, नजदीकी स्टेशन मास्टर को देगा।
10. अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे की जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण या अनधिकृत निर्माण यदि कभी हो तो चाबीवाला इसकी सूचना तुरंत मेट एवं रेलपथ निरिक्षण को करेगा।
11. अपने कार्य क्षेत्र के निरीक्षण पूरा करने के बाद चाबीवाला दैनिक कार्य में मेट की सहायता करेगा।
12. जब सामग्री जैसे डायनेमो बेल्ट इंजन उपकरण और यात्रीयो का व्यक्तिगत सामान्य लाईन पर पाया जाता है तो चाबीवाला उसको एकत्र कर नजदीकी स्टेशन मास्टर को सौपने की व्यवस्था करेगा।
13. चाबीवाला मेट की अनुपस्थित में सप्ताह में एक बार गेंग का कार्यप्रभारी होगा, उस दिन मेट के लिए आवश्यक है की वह चाबीवाला का कार्य एवं उसकी ड्यूटी करेगा।
14. कभी भी निर्देश मिलने पर वह रेल डॉली कार्य का पर्यवेक्षण करेगा। इसके लिए उसके पास सक्षमता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
15. चाबी
वाले को हाईगेज पर नजर रखनी चाहिए। यदि वह किसी प्रकार की क्षति जैसे गर्डर की
शिफ्टिंग ट्रैक में उलंघन या ऊपरी उपस्कर में कोई क्षति पाता है तो उसे तुरंत इसकी
सूचना मेट, नजदीकी स्टेशन मास्टर तथा रेल पथ निरीक्षक को
देनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.