सामान्य - स्लीपर को सीधाई पर रेल के गुनिया में तथा वक्रो पर त्रिज्या में बिछाना और अनुरक्षित किया जाना चाहिए रेल जोड़ो को लटकते हुए रखा जाना चाहिए
स्लीपर अन्तराल :
(क) सीधाई और वक्रो पर स्लीपरो के बीच की दूरी अनुमोदित प्लान के अनुसार होगी वक्रीय रेलपथ के मामले में अन्तराल बाहरी रेल पर चिन्हित किया जाना चाहिए फिश प्लेट जोड़ो में जोड़ स्लीपरो तथा जोड़ स्लीपर और स्कन्ध स्लीपर के बीच km दूरी रखी जानी चाहिए
(ग) एलडब्ल्यूआर में ब्रांड गेज पर स्लीपर अन्तराल 65 सेमी रखा जाएगा
(घ) एसडब्ल्यू के मामले में स्लीपर घनत्व एम + 4 से एम + 7 होगा
(ड ) जहाँ अपरिहार्य परिस्थितियों में एसडब्ल्यूआर में कंक्रीट स्लीपर बिछाना अपेक्षित हो वहाँ स्लीपरो की दूरी एक समान होनी चाहिए
(च) ब्रांड गेज पर जहाँ एक या दो वर्ष के अंदर एसडब्ल्यू आर में बदले जाने की सम्भावना हो, प्रत्येक पैनल (3 x 13 मीटर ) में 62 स्लीपरो का प्रयोग किया जाएगा
(घ) जहाँ एसडब्ल्यू को इसके बिछाने के तुरंत बाद निर्धारित स्लीपर अन्तराल अपनाया जाना चाहिए
(ज) रेलों में छेद्युक्त या बिना छेदवाले सभी किस्म के वेल्डित जोड़ो के अन्तराल स्लीपर अन्तराल वही होगा जैसा मध्यवर्ती स्लीपर पर होता है
स्लीपर घनत्व : -
स्लीपर घनत्व का अर्थ है प्रति रेल की लम्बाई के लिये किये स्लीपरो की संख्या जैसे एम + 7, एम+ 4, एम + 3 इत्यादि, जहाँ एम मानक रेल लम्बाई है
एलडब्ल्यू / सीडब्ल्यू के मामले में इसे रेलपथ के प्रतिकिलोमीटर स्लीपरो की संख्या के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है स्लीपर घनत्व सेक्शन की अधिकतम अनुमेय गति तथा यातायात घनत्व को ध्यान में रखते हुये निश्चित किया जाता है
न्यूनतम स्लीपर घनत्व - ( शु. प.स. 117 दि. 19 / 05 / 09 के अनुसार )
(1) ब्रांड गेज :- सभी ट्रैक नवीनीकरण (सीटीआर तथा टीएसआर) , दोहरीकरण आमान परिवर्तन तथा नयी लाइन निर्माण के लिये न्यूनतम स्लीपर घनत्व 1660 स्लीपर/ किमी होगा
नोट : - 1. मु. इंजी. के अनुमोदन से उच्च स्लीपर घनत्व लगाया जा सकता है
2. एलडब्ल्यू आर ट्रैक के लिए लूप लाइन तथा साइडिंग में न्यूनतम स्लीपर घनत्व 1540/ किमी होगा जबकि क्रांकीट स्लीपर के लिये तापमान क्षेत्र I & II में न्यूनतम स्लीपर घनत्व 1340 / किमी होगा
3. एसडब्ल्यूआर में न्यूनतम स्लीपर घनत्व 1340 / किमी निर्धारित किया गया है
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.