SEARCH YOUR QUERY

Monday, September 12, 2022

P WAY - गेटमेन के कर्तव्य (Gateman Duty)

 गेटमेन  के कर्तव्य :-


(1) सतर्कता - गेटमेन यदि कोई खतरा महसूस करता है तो वह तुरंत कारवाई करने हेतु हमेशा सतर्क रहेगा गेट की चाबी गेटमेन के पास होना चाहिए

(2) गाड़ी पास करते समय गेटमेन की स्थिति :- गेटमेन गेट लाज के बाजू में गाड़ी आने की दिशा के ट्रैक के सम्मुख खड़ा रहेगा वह प्रत्येक चलती गाड़ी का निरीक्षण करके कोई भी सुरक्षा करने सतर्क रहेगा

(3) आपात स्थिति में कारवाई :- यदि क्रासिंग पर कोई भी अवरोध दिखता है तो गेटमेन गेट सिगनल को "आन" रखेगा यदि अवरोध नही निकाल सकता है तो ट्रैक की निम्न तरह से सुरक्षा करेगा  -

(क) दोहरी लाइन पर - यदि दोनों ट्रैक अवरूध्द हो जाये जिस ट्रैक पर पहले गाड़ी आने की संभावना है उस ट्रैक पर चेक रेल के सिरे से 5 मी. दूरी अपर बैनर फ्लेग लगायेगा उसी तरह दुसरे ट्रैक पर बैनर फ्लेग लगाएगा उसके बाद पहले गाडी आने की दिशा में दिन में लाल झंडी और रात में लाल बत्ती दिखाता हुआ दौड़ेगा तथा बीजी में 600 मी. तथा एमजी और एनजी में 400 मी. दूरी पर एक पटाखा लाईन पर रखेगा और उसी तरह फिर आगे दौड़ता हुआ जाकर बीजी में 1200 मी तथा एमजी और एनजी में 800 मी. पर 10 मी. की दूरी पर 3 पटाखे रखेगा इस तरह सुरक्षा करने के बाद लौटते समय 600 मी. का पटाखा उठा लेगा और इसी तरह दुसरे ट्रैक की सुरक्षा करेगा बाद में गेट पर वापस आकर लाल झंडी /लाल बत्ती आने वाली गाड़ी को दिखायेगा

(ख) इकहरी लाइन पर - गेट यदि दिन के समय अवरूध्द हो जाये तो पहले गाड़ी आने की दिशा में चेक रेल के सिरे से  5 मी. दूरी पर बैनर फ्लेग लगायेगा तथा उसी तरह दूसरी दिशा में बैनर फ्लेग लगायेगा उसके बॉस हाथ में लाल झंडी लेकर गाड़ी आने कि दिशा में भी ट्रैक का प्रोटेक्शन किया जाये उसके बाद गेटमेन पर लाल झंडी लेकर ट्रेन ड्राइवर को इशारा करेगा

(ग) रात्रि के समय गेटमेन दो हाथबत्ती जलाकर लाल बत्ती के साथ ऊपर बताये क ख व ख के अनुसार बचाव करेगा

(घ) गेटमेन गेट पर हुए अवरोध के बारे में मुकद्दम और नजदीकी स्टेशन मास्टर को जैसे संभव हो सूचना करेगा

(4) गाड़ी का विभाजन - यदि गेटमेन देखता है कि रेलगाड़ी 2 भागो में बंट गयी तो वह ड्राइवर को रोक सिगनल नही दिखायेगा, किन्तु वह गाड़ी के ड्राइवर का ध्यान आकर्षण करके उन्हें गाड़ी के विभाजन की सूचना देगा

(5) गेटमेन गेट की सभी बत्ती तथा सिग्नलों को शाम से सुबह तक लगाकर जलाकर रखेगा

(6) गेट मेन अन्य गेटमेन को चार्ज दिये बिना गेट को छोड़ेगा नही यदि उसे आपात स्थिति में गेट को चार्ज दिये बिंबा छोड़ना पड़ता है तो वह गेट को रास्ते के ट्रेफिक के लिये बंद करके ताला लगाकर ही छोड़ेगा

(7) गेटमेन चेक रेल का गैप व्हील का फ्लैज चलने हेतु साफ़ करेगा

(8) फाटक वाला सड़क तल को अच्छी तरह से पानी देकर कूट - कूट कर समतल बनाये रखेगा

(9) फाटक पर यदि कोई फाटक या बैरियर टूट गया / खराब हो गया है तो फाटकवाला सड़क यातायात रोकने के लिए अलग जंजीर तथा डिस्कबोर्ड का प्रयोग करेगा

(10) फाटकवाले को जितना जल्दी संभव हो सके अपने फाटक आ इससे संबंधित किसी उपस्कर की खराबी की सूचना नजदीकी स्टेशन मास्टर अथवा गेंगमेन अथवा रेल पथ निरीक्षक को देनी चाहिए

(11) उन फाटकों जिनके संकेत अथवा संकेतो में खराबी आ गई है फाटकवाला रेलगाडी दिखने पर फाटक बंद करके ताला लगा देगा और गाड़ी को हाथ संकेत से अथवा पायलटिंग द्वारा खराब संकेत के पार ले जायेगा इस स्थिति में वह गाड़ी चालक को अगले स्टेशन के स्टेशन मास्टर को संकेत की खराबी की सूचना देने हेतु बोलेगा

(12) उस स्थिति में जब फाटक संकेत ख़राब हो गया हो, यदि आवश्यक हो तो, संकेत का तार अलग करके संकेत को आँन स्थिति में रखेगा

(13) फाटकवाला यह सुनिश्चित करेगा कि जी उपकरण फाटक में लगाए गये है वह अच्छी स्थिति में है और तत्काल प्रयोग हेतु तैयार है

समपारो के उपकरण -

(1) मानवयुक्त समपारो के लिए उपकरण निम्न प्रकार से होंगे , इसके साथ अन्य ऐसे उपकरण भी होंगे जो कि  विशेष अनुदेशों के द्वारा निर्धारित होंगे :-

(1) चमकीले परावर्तक लगी हुई तीन रंग की 2 हाथ संकेत बत्तियां
(2) 1 हाथझंडी  - हरी
(3) 2 हाथझंडी  - लाल
(4) 1 साथीदार लाल बत्ती या लाल झंडी दर्शाने हेतु
(5) 2 लम्बी स्पेअर संखल, जिसमे मध्य में "ठहरो" लिखित बोर्ड लगा हो, जो कि गेट के रोड के पूरीई लम्बाई तक हो, जब गेट / बैरियर क्षतिग्रस्त हो जाये
(6) यदि गेट लॉकिंग व्यवस्था खराब हो तो 2 स्पेअर छोटी संखल साथ में ताला लगाने हेतु
(7) 10 पटाखे
(8) 1 टिन का डिब्बा झंडी के लिये
(9) 1 टिन का डिब्बा पटाखों के लिये
(10) 1 टिन का डिब्बा हाजिरी शीट के लिये
(11) 1 कैन केरोसिन तेल के लिए
(12) 1 टॉमीबार
(13) 1 बकेट या पानी के लिये डिब्बा
(14) 1 फावड़ा
(15) 1 तगारी
(16) 1 घुम्मस
(17) 1 गैती
(18) 1 समान की लिस्ट  (जिसमे चैक करने हेतु कालम हो )
(19) 1 लोकल भाषा या हिंदी में सुरक्षा नियमो की किताब
(20) ड्यूटी रोस्टर
(21) सड़क उपयोगकर्ताओ के लिये शिकायत किताब
(22) निरीक्षक पुस्तिका
(23) जहां जरूरी हो लेवल क्रासिंग के संचालन निर्देश लोकल भाषा में
(24) दो गेटबत्ती
(25) जहाँ गेट दोहरी लाइन में/ मल्टीपल लाइन में/ घाट, उपनगरीय, ऑटोमेटिक ब्लाक क्षेत्र में हो वहाँ गेटमेन को 3 फ्यूजी होनी चाहिये जहाँ गेट सिंगल लाईन में हो वहाँ एक फ्यूजी होनी चाहिये
(26) गेट में गेटमेन को प्राइवेट नंबरो के आदान - प्रादान तथा गाड़ी पास होने के समय , गेट खोलने तथा बंद होने का समय नोट करने हेतु दीवार घड़ी मानवयुक्त फाटक  पर होनी चाहिये
(27) प्रोटेक्शन डायग्राम

नोट :- यदि गेट मल्टीपल लाइन वाले क्षेत्र में है तो गेट पर हाथबत्ती / हाथझंडी , पटाखे जरूरत के हिसाब से दिये जाए


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Disclaimer: The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.