व्यवस्थित ओवरहालिंग :-
1) कार्यवाही का क्रम :- ओवरहालिंग में क्रम से निम्न कार्यविधि की जानी चाहिए -
क) उथली छनाई तथा गट्टी को पूरा करना
ख) थ्रू पैकिंग करते समय सभी मर्दों को किया जाना
ग) सेस तैयार करना
2) उथली छनाई तथा गिट्टी को पूरा करना :-
ख) मानवीय अनुरक्षण के मामले में स्लीपरो के बीच की क्रिब गिट्टी स्लीपरो के नीचे 50 मिमी से 75 मिमी गहराई तक स्लीपरो के मध्य से स्लीपर सिरों के अधोभाग के नीचे शोल्डर में क्रिब गिट्टी मध्य से स्लीपरो के स्सेतो की और ढलान 75 मिमी से 100 मिमी गहराई तक खोली जानी चाहिए क्रिब तथा स्लीपरो की सामने, स्तंभों में गिट्टी को पूरि गहराई तक निकाल दिया जाए निचले तल पर स्लीपर सिरों से दूसरी ओर एक ढाल बनानी चाहिए गिट्टी को छाना जाये और पुन: डाल दिया जाये ये ध्यान रखना चाहिए कि स्लीपरो की नीचे की पैकिंग अस्त - व्यस्त न हो और निकाले गये कचरे के कारण सेस सही स्तर से उंचा न उठ जाये
ग) स्लीपरो के बीच दो निकटस्थ अंतरालो पर एक ही समय काम नही किया जाना चाहिए
घ) एक रेल के हर दुसरे पैनल की छनाई की जानी चाहिए
ड) जहाँ रेलपथ के आर - पार नालियाँ है वहां पैकिंग को फैलने तथा ढीले स्थान बनने से रोकने के लिए उन्हें साफ़ करना चाहिए तथा बड़े पत्थर या गिट्टी स भर देना चाहिए
च) छनाई के बाद पूरी गिट्टी सेक्शन की व्यवस्था की जानी चाहिए इस प्रयोजन के लिए पहले से अतिरिक्त गिट्टी डाली जानि चाहिए यह निश्चित करने के बाद कि गिट्टी में गम्भीर कमी नही होगी, काम शुरू करना चाहिए गिट्टी की कोई भी कमी स्लीपर क्र मध्य भाग में की जानी चाहिए और यह भी शीघ्र दूर की जानी चाहिए
3) रेल पथ की थ्रू पैकिंग - थ्रू पैकिंग परम्परागत गैती पैकिंग द्वारा या मशीनों का प्रयोग करके की जाए
4) सेस तैयार करना - सेस जब ऊँचा हो जाये तो उसे ओवरहालिंग के साथ - साथ काट देना चाहिए और यदि नीचा हो जाये तो उसे भर देना चाहिए इस प्रयोजन के लिए टेम्पलेट का प्रयोग किया जाना चाहिए
5) समान्य - ओवरहालिंग मार्च के अंत में दिए गए उपबंधो का अनुपालन किया जाना चाहिए
6) वेल्डित क्षेत्र में छनाई - एसडब्ल्यू क्षेत्र के मामले में छनाइ का काम रेल तापमानो और हालातो के अनुसार किया जाए
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.